![]() |
विघ्नहर्ता बप्पा की भक्ति में डूबा पूरा क्षेत्र, ओमकारा ग्रुप की प्रतिमा रही आकर्षण का केंद्र kendra Aaj Tak 24 news |
धार - विघ्नहर्ता बप्पा गणेश की आराधना पूरे नगर सहित आसपास के सैकड़ो गांव में भगवान गणेश की आराधना की जा रही है वहीं नगर के ओमकारा ग्रुप सदर बाजार गणेश उत्सव समिति डाक बंगला सहित जगह-जगह भगवान गणेश की आराधना की जा रही है वहीं ग्राम पंचायत टांडा परिसर पर ओमकारा ग्रुप के द्वारा प्रतिदिन आयोजन किया जा रहे हैं जिसमें डांस प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस भजन संध्या गरबारास का आयोजन किया जा रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ लग रही है यहां प्रतिदिन आरती के पश्चात महाप्रसाद जी का वितरण किया जाता है वही कल समापन अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर बप्पा को विदाई देंगे
Tags
Dhar