खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत टॉर्च रैली का आयोजन हुआ hua Aaj Tak 24 news

 

खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत टॉर्च रैली का आयोजन हुआ hua Aaj Tak 24 news 

अलीराजपुर - प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन 04 चरणों में (ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर) पर 15 सितम्बर 2023 से 05 अक्टूबर 2023 तक आयोजित हो रहे है। किया जाना है। राज्य स्तरीय आयोजन प्रदेश के 08 भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन रीवा, शिवपुरी एवं कटनी में आयोजित किये जाएंगे। जिसके तहत आज अलीराजपुर में कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्षन एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेष व्यास के निर्देशन में टार्च रैली का आयोजन खेल परिसर से हुआ। जिला खेल अधिकारी सुश्री सन्तरा निनामा द्वारा हरी झंडी दिखाकर टार्च रैली का प्रारंभ किया गया। उक्त रैली सेमलपाटी, कोर्टरोड़, जिला जेल, टाॅकीज चैक, नगर पालिका से होते हुए फतेह स्पोटर्स क्लब में टार्च रैली का समापन हुआ। टार्च रैली में बडी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। उक्त रैली में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को खेलो एमपी यूथ गेम्स प्रतियोगिता से अवगत कराया गया है। टार्च रैली में खेल अधिकारी की उपस्थिति में कार्यालयीन कर्मचारी श्रीमती निलोफर बिलवाल, श्री आर.सी. मोरे, श्री नवीन कुमार बाॅक्सिंग प्रशिक्षक, युवा समन्वयक श्री कारसिंह सस्तिया, सुश्री ज्योति राजपूत, दिलीपसिंह बघेल, श्री अवरसिंह डावर जोबट, क्रीड़ा प्रभारी श्री प्रिकेंश वर्मा, खेल परिसर छात्रावास अधीक्षक श्री केरमसिंह जमरा, श्री संतोष, एवं खेल प्रशिक्षक, श्रीमती संगीता भावसार, श्रीमती संगीता ढापोला, श्री कुवरसिंह उपस्थित रहे है।

Post a Comment

0 Comments