![]() |
आईटी एप्लीकेशन के उपयोग हेतु दिया गया प्रशिक्षण parsiksan Aaj Tak 24 news |
आगर-मालवा - विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान आईटी एप्लीकेशन के उपयोग हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह की उपस्थिति में बुधवार को जिला ई-दक्ष केन्द्र में एफएसटी, आरओ एवं उनकी आईटी टीम, एमसीसी नोडल एवं शिकायत निवारण टीम को प्रशिक्षित किया गया। डीआईओ आरजू परिहार, एडीआईओ श्रेय भावसार एवं जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक लाखनसिंह द्वारा सी-विजील, वोटर टर्नआउट, ईटीपीबीएमएस, एनकोर आदि आईटी एप्लीकेशन के उपयोग एवं संचालन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्रशिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी आगर सत्येन्द्र बैरवा, रिटर्निंग अधिकारी सुसनेर किरण बरवडे, एफएसटी टीम एवं अन्य आईटी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments