सिरपुर ग्राम में फिर चोरी की घटना सामने आई, एक ही रात में चार जगह के ताले तोड़े
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के खकनार तहसील के अंतर्गत ग्राम सिरपुर में एक बार फिर बदमाश सक्रिय हो गए हैं । बदमाशों ने यहां एक एटीएम में तोड़ - फोड़ करने के साथ चार दुकानों के ताले तोड़े । बदमाशों ने पुरुषोत्तम पटेल की बिल्डिंग में स्थित एसबीआई के एटीएम में तोड़ - फोड़ की । हालांकि यहां से रुपए नहीं निकाल पाए । वहीं नितिन अरुण की इलेक्ट्रिक दुकान के शटर के ताले तोड़े , लेकिन यहां से कुछ चुरा नहीं सके । एक चाय और किराना दुकान के ताले तोड़कर एक हजार रुपए चुरा ले गए । इसके अलावा एक ऑफिस में भी घूसे , लेकिन यहां से कुछ चोरी नहीं हुआ । बदमाश यहां की बदमाशों ने एटीएम में तोड़ - फोड़ की । कुछ महीने पहले भी बदमाशों ने ग्राम सिरपुर चोरी की घटना हो चुकी है । ग्राम सिरपुर से सटे गांव निम्बापुर तांडे में घर मे घुसकर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चार जगह ताले टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश। रात में गश्त नही होंने से चोरो के हौसले बुलंद।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*