शासकीय अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था एवं कर्मचारी के कार्य उदासीनता को लेकर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
सौसर/बोरगांव (चेतन साहू) - शासकीय अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था एवं कर्मचारी के कार्य उदासीनता को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
सौसर नगर स्थित शासकीय अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था एवम कर्मचारियों की लापरवाही एवम कार्य के प्रति उदासीनता के चलते मरीजो को हो रही समस्याओं के संबंध में तहसीलदार सौसर को ज्ञापन सौंपा एवं कार्यवाही की मांग, आये दिन शासकीय अस्पताल सौसर जो कि सर्वसुविधायुक्त एवम 100 बेड होने के बावजूद अस्पताल में व्याप्त समस्या एवम कर्मचारियों की लापरवाही और कार्य के प्रति उदासीनता के चलते मरीजो को हो रही समस्याये सामने आती है
विगत दिनों की घटना ग्राम जिरोला की है जिसमे महिला के परिजनों एवम आशा कार्यकर्ता द्वारा 108 एम्बुलेंस एवम अस्पताल के कर्मचारियों को बहोत काल किये गए जब कॉल रिसीव हुआ तो कर्मचारी द्वारा बहस की गई एवम गर्भवती महिला को पैदल 2 कि.मी.आने को कहा जिससे पैदल चलते चलते ही महिला की रास्ते में ही डिलीवरी हो गयी परन्तु ना तो वहां एम्बुलेंस आयी और ना ही कर्मचारियों ने कॉल उठाया।
ऐसी समस्याओ का सामना ग्रामीण अंचलों के मरीजो को आये दिन करना पड़ रहा है,कर्मचारियों द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही एवम उदासीनता के कारण कोई अप्रिय घटना घटित ना हो अस्पताल की व्यवस्था सुधारे कर्मचारी अनुशासित रहे इसी संबंध में आज श्रीमान तहसीलदार सौसर को ज्ञापन सौंपा एवम कड़ी कार्यवाही कर अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की गई माँग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी इस अवसर मनीष रूघे अध्यक्ष ब्लॉक एनएसयूआई सौसर , राजा बोडे उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सौसर उपाध्यक्ष युवा साथी एवम ग्राम जिरोला और निमनी के निवासी उपस्थित थे....
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*