कोरोना मरीजों की बढ़ती सख्या और ओमिक्रोन को लेकर तीसरी लहर की संभावित लहर के बीच एसड़ीएम ने विभागों के अफसरों कि आवश्यक बैठक ली
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती सख्या और ओमिक्रोन को लेकर तीसरी लहर की संभावित लहर के बीच अब प्रशासनिक स्तर पर सभी विभागों को अलर्ट करने का काम शुरू हो गया है। रविवार की देर शाम को जनपद पंचायत के सभाग्रह में एसडीएम अनुकूल जैन ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, नगर पालिका व जनपद के अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में एसडीएम श्री जैन ने बीएमओ सुनील वर्मा को कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए शासकीय अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएमओ श्री वर्मा को शासकीय चिकित्सालय में लगे दोनो ऑक्सीजन प्लांट तैयार रखने एंव 100 बिस्तरों की क्षमता को हर समय बनाये रखने एंव सनावद बड़वाह के निजी अस्पतालों की मीटिंग लेकर उनसे भी पर्याप्त बेड व ऑक्सीजन की जानकारी लेने के निर्देश दिए। सभी शासकीय कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों को वेक्सीन की सेकेंड डोज़ सख्ती से लगाने के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक में मौजूद बड़वाह पुलिस थाने के एसआई रामाश्रय यादव को रात्रि 11 से सुबह 5 बजे तक लगाए गए कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने का निर्देश भी एसडीएम जैन ने दिया। एंव नगर पालिका व पुलिस प्रशासन से मास्क लगाने के अभियान को तेजी से चलाने के लिए कहा कि नगर के मुख्य मार्गो पर नगर पालिका का अमला व पुलिस सयुक्त रूप से चालानी कार्यवाही प्रारंभ करें।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*