मंत्री श्री कावरे ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिये निर्देश | Mantri shri kavre ne jal sansadhan vibhag ke adhikariyo ki bethak lekar diye nirdesh

मंत्री श्री कावरे ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिये निर्देश

मंत्री श्री कावरे ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिये निर्देश

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने जल संसाधन विभाग सर्वेक्षण संभाग बालाघाट के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों एवं परियोजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री युवराज वारके कार्यपालन यंत्री श्री नागेंद्र सिंह ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी सुश्री श्लेष डोंगरे एवं उपयंत्री श्री लूथरा थे। मंत्री श्री कावरे ने सतनारी जलाशय सिंचाई परियोजना प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने पर अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी मंत्री श्री कावरे ने सतनारी परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त देने कहा। अधीक्षण यंत्री श्री वारके ने मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि इस परियोजना से 320 हेक्टेयर सिंचाई का रकबा बढ़ेगा 5 ग्रामों के किसानों को लाभ होगा वन विभाग के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी। मंत्री श्री कावरे ने वन विभाग के वन मंडल अधिकारी को पूर्ण सहयोग करने के निर्देश फोन पर प्रदान किए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि इस परियोजना के लिए जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो इसके लिए वे प्रयासरत हैं। मीटिंग के दौरान मंत्री श्री कावरे ने सर्वेक्षण संभाग में कितने तालाब शामिल हैं जिनकी अवधि 50 वर्ष से अधिक की हो चुकी है तब संबंध में जानकारी प्राप्त की और यह निर्देश दिए कि इन तालाबों के रखरखाव के लिए विशेष मरम्मत के प्रस्ताव बनाकर भेजे जाए। इसके पश्चात मंत्री श्री कावरे ने लिफ्ट इरीगेशन परियोजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की उपरोक्त के संबंध में मंत्री श्री कावरे ने अधिकारियों से कहा कि वे प्रेजेंटेशन बनाकर लाए एवं 10 जनवरी के पूर्व उनके समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अगर यह योजना उनकी पूरी तरह से समझ में आएगी तो वह अच्छी तरह से माननीय मुख्यमंत्री जी को समझा पाएंगे जिससे प्रशासकीय स्वीकृति के लिए उनसे मदद प्राप्त हो सकेगी। मंत्री श्री कार्य ने लाइनिंग के प्रस्ताव की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली तथा कहा कि वे जब भोपाल में रहे तो उन्हें याद दिलाएं ताकि वे प्रमुख अभियंता से चर्चा कर जल्द स्वीकृति दिलाएंगे मंत्री श्री कावरे ने साध्यता हेतु भेजे गए प्रस्ताव लंबित एवं स्वीकृत प्रस्ताव की जानकारी भी ली मंत्री श्री कावरे ने अधिकारियों से कहा कि वे मन लगाकर निर्भीक होकर काम करें शासन स्तर से प्रकरणों को स्वीकृत कराने बजट दिलाने के लिए जनता ने उन्हें चुना है किसानों के हित में काम करना उनका नैतिक कर्तव्य है। खेत तक पानी पहुंचाने के प्रयास सार्थक करने होंगे

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post