स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु स्वच्छता प्रेरणा समारोह में प्लांग रन का आयोजन किया गया | Swachchta sarvekshan 2022 hetu swachchta prerna samaroh main plang run ka ayojan

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु स्वच्छता प्रेरणा समारोह में प्लांग रन का आयोजन किया गया

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु स्वच्छता प्रेरणा समारोह में प्लांग रन का आयोजन किया गया

राजगढ़ - राजगढ़ नगर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु स्वच्छता प्रेरणा समारोह में प्लांग रन का आयोजन किया गया जिसमें नगर के तीन स्कूलो ने अपने स्तरों पर प्लांग रन का आयोजन किया तथा नगर परिषद राजगढ़ में सुबह 9 बजे नगर परिषद राजगढ़ कार्यलय से प्लांग रन की शुरूआत की गई जिसमें नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, व जनप्रतिनिधि गण, आम जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं यह प्लॉग रन मुख्य मार्गों से होती हुई  स्वच्छता के नारों से स्वच्छता का संदेश देते हुए न्यू बस स्टैंड पर इसका समापन किया गया उसके बाद स्वच्छता की शपथ ली गई व कार्यालय में  सफाई मित्र , स्वच्छता चेंपियन, समाज सेवी/मंडल एवं नगर के सम्मानीय संस्थाओं,एवं स्वच्छता प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को नगर उपाध्यक्ष  अजय जायसवाल जी, पार्षद गण, देवीलाल जी भिड़ोदिया ,नरेंद्र भंडारी जी ,मार्केट असोसियेशन नीलेश सोनी जी ,नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह पंवार जी द्वारा  प्रशसित पत्र व सील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया व सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार करवाया गया।जिसमे जीरो इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया सिंगल यूज़ से बनी चीजो का उपयोग प्रतिबंध कर उंसकी जगह स्टील के बर्तनों का उपयोग किया गया व चाय में डिस्पोजल की जगह चीनी के मग का उपयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।इस कार्यक्रम में समस्त परिषद के अधिकारी,कर्मचारी गण ,सफाई दरोगा,सफाई मित्र, नगर के सम्मानीय गण, व सिद्धि विनायक वेस्ट मैनेजमेंट टीम मौजूद रही।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु स्वच्छता प्रेरणा समारोह में प्लांग रन का आयोजन किया गया

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News