ग्रामीण युवक को ट्रक ने टक्कर मारी, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - इंदौर - इच्छापुर हाईवे किलर हाईवे के अंधे मोड़ पर ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई । युवक बाइक से सोमवार दोपहर शादी में शामिल होने जा रहा था । नाचनखेड़ा फाटे के पास अंधे मोड़ पर ट्रक ने उसे टक्कर मार दी । गंभीर घायल युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया । हादसे में दापोरा निवासी समाधान पिता मोहन पाटिल की मौत हुई है । परिजन कैलाश पाटिल ने बताया समाधान मजदूरी करता था । सोमवार को पड़ोसी के परिवार में शादी थी । बरात नाचनखेड़ा गई थी । समाधान काम से लौटा और तैयार होकर बाइक से शादी में शामिल होने निकल गया । हाईवे पर नाचनखेड़ा फाटे के पास अंधे मोड़ पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी । इससे वह दूर जा गिरा । गंभीर चोटें लगने के कारण जिला अस्पताल ले जाते समय समाधान ने रास्ते में दम तोड़ दिया । हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*