प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन ने विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय का किया सम्मान
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - अवैध कॉलोनियों के नाम पर छोटे-छोटे भूखंड धारियों की रजिस्ट्रीया नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन जावरा जिला रतलाम ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय को एक ज्ञापन देकर इस समस्या के समाधान के प्रति आपका ध्यान आकर्षित किया था । विधायक डॉ. पांडेय ने छोटे एवं मध्यम वर्ग के लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की और चर्चा के उपरांत मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर रतलाम को रतलाम जिले में 2000 वर्ग फीट से छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री के आदेश जारी किए हैं। एक सच्चे जनप्रतिनिधि के उत्तरदायित्व को निभाते हुए विधायक डॉ. पांडेय ने मध्य प्रदेश शासन से जो निर्देश जारी कराएं हैं निश्चित रूप से वह सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन जावरा के एक प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष हेमंत श्रीमाल , पूर्व अध्यक्ष सुदेश खारीवाल, एवं अनिल चोपड़ा, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सोनी (पिंटू )सह कोषाध्यक्ष जगदीश भट्ट, संगठन सचिव संजीव टुकड़िया (पप्पू) सह प्रचार सचिव राजू दायम, सह कोषाध्यक्ष जगदीश भट्ट, कार्यसमिति सदस्य शंभू सिंह बरखेड़ी एवं अनिल नांदेचा ने विधायक डॉक्टर पांडेय के निवास पर जाकर उनका सम्मान करते हुए आभार पत्र भेंट किया । इसी के साथ डॉ पांडे द्वारा कोविड-19 कोराना काल में भी मानव हित में शासकीय चिकित्सालय जावरा का उन्नयन करके करीब 3 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्य कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करने पर प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन जावरा की ओर से बधाई दी ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*