एकता का प्रतीक पर्यटन नगरी मांडू पांच दिवसीय उत्सव का शुभारंभ आदिवासी नृत्य से
धरमपुरी (गाैतम केवट) - विश्व प्रसिद्ध गंगा जमुना तहजीब भाईचारा और मोहब्बत की नगरी मांडव उत्सव का शुभारंभ पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और धार महू लोकसभा सांसद छतर सिंह दरबार मांडव नगर पंचायत अध्यक्ष मालती जयराम धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेंडा ने किया पर्यटकों ने दिन भर मांडव की विभिन्न पर्यटन स्थल अशर्फी महल होशंग शाह का मकबरा जहाज महल रानी रूपमती का महल बाज बहादुर का महल जामा मस्जिद अंधा अंधी का महल मकबरा स्थानीय मांडव के गाइडों के माध्यम से जानकारी हासिल कर मांडव का इतिहास जाना और हॉट एयर बैलून में सवार होकर सैकड़ों फीट की ऊंचाई से मांडव की खूबसूरत वादियों को पर्यटक को ने देखा देर शाम नवराज हंस म्यूजिकल ग्रुप ने अपने गायन से श्रोता दर्शकों का दिल जीता और आज देश के विख्यात प्रसिद्ध कवि हास्य कवियों का कवि सम्मेलन दर्शक पर्यटक श्रद्धालु लूट उठाएंगे धार जिले के पत्रकारों द्वारा प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मांडव उत्सव की खबरें प्रकाशित करने से इस बार पर्यटक पूरे देश और विदेश से ज्यादा संख्या में मांडव आ रहे हैं।
30 दिसंबर से 3 जनवरी तक मांडव उत्सव चलेगा धार जिला कलेक्टर डॉ पंकज जैन के प्रयास से स्थानीय कलाकार और स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की गई पोशाकों से कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी मांडव उत्सव करुणा गाइडलाइन पालन करते हुए मनाया जा रहा है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*