नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 31 दिसम्बर तक वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित करें
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत जिन शैक्षणिक संस्थाओं का नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संस्था के नोडल अधिकारी का आनलाईन वेरीफिकेशन किया जाना लंबित है, ऐसी सभी शैक्षणिक संस्थाएं नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 31 दिसम्बर से पूर्व अपनी संस्था के पुराने आईडी एवं पासवर्ड से नोडल अधिकारी का आनलाइन वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित करें।
सहायक संचालक अल्पसंख्यक वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि संस्था में अध्ययनरत अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत आवेदनों को सत्यापन उपरांत अंतिम दिनांक 31 दिसम्बर के पूर्व संस्था के नोडल अधिकारी की लागिन आई.डी. से ऑनलाइन वेरीफाई किया जाना सुनिश्चित करें।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*