वयोवृद्ध वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का निधन
तिरला (बगदीराम चौहान) - ग्राम तिरला के वयोवृद्ध कांग्रेसी वरिष्ठ नेता व रविदास समाज के सामाजिक कार्यकर्ता श्री सीताराम जी सोलंकी 98 वर्ष की आयु में में विगत दिवस निधन होने से ग्राम में शोक की लहर छा गई। आप स्व. धन्नालाल जी सोलंकी पूर्व स्ढ पुलिस व शंकरलाल सोलंकी सेवानिवृत्त लेखापाल, एवं गोवर्धनलाल सोलंकी शिक्षक के पिताजी व विनोद, प्रमोद, व अर्जुन के दादा जी थे। आप ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहें। आपने हमेंशा दलित समाज के उत्थान व उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। आपका जाबांज नेतृत्व व सक्रिय राजनीति की वजह से आप नगर में नेताजी के नाम से प्रतिष्ठित रहें। वर्तमान में आप अखिल भारतीय अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष पद पर थे। मुक्तिधाम पर सेकडों समाजजन व ग्राम के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रदांजली अर्पित की गई।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*