3 जनवरी से स्कूलों में 15 से 18 वर्ष आयु समूह के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा | 3 january se schoolo main 15 se 18 varsh ayu samuh ke bachcho ka vaccination

3 जनवरी से स्कूलों में 15 से 18 वर्ष आयु समूह के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा

जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

3 जनवरी से स्कूलों में 15 से 18 वर्ष आयु समूह के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन किए जाने के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर सभी लक्षित आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों के टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित की जाए तथा सभी विकासखंडों में एक साथ वैक्सीनेशन किया जाए। रतलाम जिले के शाला त्यागी अथवा स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को भी शत-प्रतिशत व्यक्ति निश्चित किया जाए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 1 जनवरी 2004 से 1 जनवरी 2007 के मध्य जन्म लेने वाले बच्चों को अपने स्कूल में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए स्कूल में टीकाकरण कक्ष, पंजीयन कक्ष तथा निगरानी कक्ष की आवश्यकता होगी।  जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग के माध्यम से कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिले के स्कूलों में अध्ययनरत लक्षित आयु वर्ग के बच्चों की संख्या संबंधी सूची विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करा दी जाएगी।

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने निर्देशित किया कि टीकाकरण वाले दिन बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रखना निर्धारित किया जाए तथा इसकी पूर्व सूचना विद्यार्थियों को दी जाए ताकि सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। बैठक के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील ने टीकाकरण संबंधी निर्देशों की जानकारी प्रदान की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े , एडीएम श्री एम.एल. आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा , पॉलिटेक्निक कॉलेज, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय आदि के प्राचार्य एवं श्री गोविंद काकानी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News