गढ़वाल समाज ने 123 वीं बटालियन सेकेंड कमांडेंट के मुख्य आतिथ्य में बांटे कम्बल | Gadwal samaj ne 123 vi batalian second comandent ke mukhy atithi main bate kambal

गढ़वाल समाज ने 123 वीं बटालियन सेकेंड कमांडेंट के मुख्य आतिथ्य में बांटे कम्बल

गढ़वाल समाज ने 123 वीं बटालियन सेकेंड कमांडेंट के मुख्य आतिथ्य में बांटे कम्बल

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - 123 वीं बटालियन सेकेंड कमांडेंट भरवेली के सम्माननीय श्री विनय कुमार शर्मा जी, श्रीमती मीना शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में  गढ़वाल समाज द्वारा साईं मंदिर बालाघाट के सामने बैठे गरीब जरूरतमंद एवम वैनगंगा किनारे बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना बुढ़ी में वनांचल क्षेत्र से आये श्रमिकों को श्री विनय कुमार शर्मा जी, श्रीमती मीना शर्मा जी, समाजसेवी गोयल बन्धु रंजीत गोयल, भूपेंद्र गोयल, रूपेंद्र गोयल, सर्व गढ़वाल महासभा म.प्र. राज्य गढ़वाल समाज प्रदेश अध्यक्ष सचेन्द्र सिलेकर, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज, राम ब्रम्हे, राकेश ब्रम्हे, युवा समर्पण ब्लड डोनेट समिति अध्यक्ष गौतम ब्रम्हे, प्रशांत नागेश्वर, भावेश अजीत, अतुल मेश्राम, अभिषेक कावरे, सिविल इंजीनियर ज्योति मेश्राम, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिषेक परिहार जी, सुनील राऊत, नगर पालिका सुपरवाइजर विजय चौहान की उपस्थिति में कम्बल वितरण किया गया।

गढ़वाल समाज ने 123 वीं बटालियन सेकेंड कमांडेंट के मुख्य आतिथ्य में बांटे कम्बल

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post