अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ा
अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध खकनार पुलिस की कार्यवाही
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले की खकनार तहसील में लगातार रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है । रेत माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से दिन-रात निर्माणों कार्यो में रेत का अवैध परिवहन करने में लगे हुए है। जिसकी लगातार शिकायत संबंधित विभाग से किए जाने के बाद भी अंचल में कोई कार्रवाई नहीं की रही थी। इसी क्रम में खकनार थाना टीआई के. पी. धुर्वे के नेतृत्व में एक टीम गठित हुई । पुलिस टीम ने दोपहर 3 बजे सिरपुर ग्राम से 2 km दूर स्थित खैरखेड़ा नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। पुलिस ने जब्त किए ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
burhanpur