घोटालेबाज भाजपा सांसद डामोर एवं अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर जयस ने सौंपा ज्ञापन | Ghotalebaj bhajpa sansad damor evam adhikariyo ki giraftari ko lekar jays ne sopa gyapan

घोटालेबाज भाजपा सांसद डामोर एवं अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर जयस ने सौंपा ज्ञापन

घोटालेबाज भाजपा सांसद डामोर एवं अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर जयस ने सौंपा ज्ञाप

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पेयजल परिजोजना मे 600 करोड़ रूपये का महाघोटाला करने वाले क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर और उसमे शामिल अन्य अधिकारीयों की गिरफ्तारी को लेकर 

जिला जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने पुलिस थाना प्रभारी शिवराम तरोले को ज्ञापन सौंपकर वर्तमान क्षेत्रीय सांसद एवं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

सोपे गए ज्ञापन मे उन्होंने बताया की 

अलीराजपुर एवं झाबुआ जिले के आदिवासीयों के लिए फ्लोरोसिस घातक एवं गम्भीर बीमारी एवं समस्यायों के नियंत्रण के लिए शासन ने प्रत्येक गाँव मे शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन, बोरिंग, हैंड पम्प खनन ओर अन्य आदिवासी समाज के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 600 करोड़ रुपये आये थे |  बिना काम किये ही फर्जी तरीके से स्वयं की साइन से 600 करोड़ रुपये का महा घोलला कर भ्रस्टाचार किया गया है ओर शासन को कागजों में कार्य 100% पूर्ण ओर आदिवासी के उत्थान की झूठी रिपोर्ट कर बंदरबाँट की गई | शामिल नेताओं और अधिकारीयों ने भारी भ्रष्टाचार कर महाघोटाला किया गया है। पुलिस थाने ओर पुलिस चौकी पर उक्त घोटाले में लिप्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को तत्काल गिरफतार करने के लिए ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है| साथ ही उक्त घटना में लिप्त सभी भ्रष्टाचारीयों की संपत्ति की जाँच करने की मांग उठाई गई है। जयस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द गिरफ्तारी नही की जाती है तो झाबुआ एवं अलीराजपुर में उग्र आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान जयस जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश, सावन सोलंकी, दीपक जमरा, भुरू मंडलोई निलेश भिंडे, महेश चौहान, कैलाश डावर, दलसिंह चौहान,आशु भयडिया, महेश डावर, अखिलेश आवासीय, जितेंद्र मोरी, दीपक सोलंकी, हीरसिंह भूरिया, सुरपालसिंह भयडिया,,सुरेश अजमसिंह, निलेश भिंडे आदि उपस्थित थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post