सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किये जा रहे कार्य का मौके पर जाकर कलेक्टर दिनेश जैन ने किया निरीक्षण | Surve of india dvara kiye ja rhe kary ka moke pr jakar collector dinesh jain ne kiya nirikshan

सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किये जा रहे कार्य का मौके पर जाकर कलेक्टर दिनेश जैन ने किया निरीक्षण

सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किये जा रहे कार्य का मौके पर जाकर कलेक्टर दिनेश जैन ने किया निरीक्षण

शाजापुर (मनोज हांडे) - जिले में ग्रामीण आबादी के नक्शे तैयार करने के लिए सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किये जा रहे कार्य का मौके पर जाकर आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां उपस्थित ग्रामीणों को सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किये जा रहे कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि आबादी का नक्शा तैयार होने से तथा भू-स्वामी का नाम प्रापर्टी पर दर्ज होने से उसे लाभ प्राप्त होगा।

भू अभिलेख प्रभारी अधीक्षक श्री अकलेश मालवीय ने बताया कि सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाकर ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी की इमेज तैयार की जा रही है। इस इमेज के माध्यम से नक्शा बनाया जायेगा। बनाए गए नक्शे के सत्यापन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी एवं सचिव द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर रहने वालों की जानकारी ली जायेगी। शासकीय भवनों एवं भूमियों को छोड़कर ग्रामीण आबादी का ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा। इस ड्राफ्ट का भू अभिलेख कार्यालय द्वारा प्रकाशन कर दावे-आपत्ति आमंत्रित की जायेगी। प्राप्त दावे-आपत्तियों का सत्यापन करने के उपरांत ड्राफ्ट का अंतिम प्रकाशन कराया जायेगा। इससे आबादी की भूमि पर भू स्वामी का नाम दर्ज होने से उसे ऋण या अन्य लाभ भी प्राप्त होने लगेंगे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News