बुरहानपुर जिले के निजी एप्पल हॉस्पिटल में राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के निजी एप्पल हॉस्पिटल में राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान सरे आम रोज हो रहा है। बुरहानपुर जिले के निजी एप्पल हॉस्पिटल में मुख्य गेट से अंदर जाते समय दाई ओर के फर्श पर 1 रुपये और 2 रुपये के सिक्के लगे हुवे है। सिक्के के ऊपर पैर रख कर दिन भर में कई लोग आना जाना कर रहे है। ये सीधे सीधे राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान हो रहा है। अब देखना है शासन प्रशासन इस पर करवाई करते है या नही। जब वहां के हॉस्पिटल स्टाफ से बात की तो उन्होंने कहा ये काफी समय से लगे हुवे है। हॉस्पिटल संचालक अनिल जैन से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि शायद गलती से लग गए हो हम हटवा देते।
शिकायतकर्ता नवीन आड़े ने लालबाग थाने में सम्पर्क कर पुलिस को मौके पर बुलाया जिसके बाद पुलिस द्वारा मौक़े से फर्श पर लगे सिक्को के फोटो लेते हुए मामले को संज्ञान में लिया। शिकायतकर्ता नवीन आड़े ने लालबाग थाने में आवेदन कर उसकी प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को देते हुए कार्यवाई की मांग की।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*