परिणय सूत्र के बंधन मे बंधे हर्षल ताज़ने और अंबिका | Parinay sutr ke bandhan main bandhe harshal tajne or ambika

परिणय सूत्र के बंधन मे बंधे हर्षल ताज़ने और अंबिका

अपार जनसमूह ने विवाह समारोह मे पहुंचकर दिया अपना शुभआशीष

राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक ,पत्रकारिता, उघोगजगत तथा सभी दलों के नेता ने विवाह समारोह मे पहुंचकर दी हर्षल अंबिका नवदांपत्य जोडी को आशीर्वाद शुभकामनाएं

परिणय सूत्र के बंधन मे बंधे हर्षल ताज़ने और अंबिका

बोरगांव (चेतन साहू) - माननीय श्री गुलाबराव ताजने के नाती केशवराव जी ताजने के सुपुत्र श्री मोहन ताजने के भतीजे हर्षल ताजने बोरगांव तहसील सौंसर जिला छिन्दवाड़ा का  विवाह परिणय नैवेद्यम नॉर्थ स्टार होटल कोराडी नागपुर छिंदवाड़ा मैन रोड  में संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के कांग्रेस,भाजपा, उद्योगपति, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम के गणमान्य, ग्राम के युवा आदि विवाह समारोह में सम्मिलित हुए एवं वर-वधू को अपना शुभ आशीर्वाद दिया।

परिणय सूत्र के बंधन मे बंधे हर्षल ताज़ने और अंबिका

आपको बता देगी श्री मोहन जी ताजने जो कि सरल सहज स्वभाव के एक मिलनसार ताजने परिवार है और इनके मधुर व्यवहार के कारण क्षेत्र में चर्चित है, इसलिए आज इतनी बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग विवाह समारोह में सम्मिलित हुए, और आए दिन श्री मोहन जी ताजने सामाजिक क्षेत्र में भी अग्रसर रहते हैं, इनके द्वारा ग्राम पंचायत बोरगांव को गरीबों की सेवा हेतु निशुल्क एंबुलेंस वाहन भी अपने पिताजी श्री गुलाब ताजने के नाम पर निशुल्क सप्रेम भेंट की गई है जो क्षेत्र के बीमार लोगों की जिंदगी बचाने में बहुत काम आती है, और ताजने परिवार हमेशा सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रसर रहते हैं।

परिणय सूत्र के बंधन मे बंधे हर्षल ताज़ने और अंबिका

गुरुवार को भी एक ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन समारोह का भव्य आयोजन गुलाबराव ताजने मंगल कार्यालय में संपन्न हुआ वहीं ताज़ने भवन को झिलमिल सितारों के समान रंग बिरंगी लाइटिंग से सुसज्जित किया गया था।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post