जोबट परियोजना की केनाल अधिकारीयो की लापरवाही के कारण टूटी | Jobat pariyojna ki kenal adhikariyo ki laparwahi ke karan tuti

जोबट परियोजना की केनाल अधिकारीयो की लापरवाही के कारण टूटी

जोबट परियोजना की केनाल अधिकारीयो की लापरवाही के कारण टूटी

नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - अलीराजपुर जिले के नानपुर से 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम फाटा में बने डेम से जो नहर बनी है वह घटिया निर्माण के चलते नहर की हालत पूरी तरह ख़स्ता हो चुकी है  हर साल नहर की रिपेयर का पैसा आता है पर कई वर्षों से नहर में ना तो सही ढंग से साफ सफ़ाई हुई है और ना ही उसका रिपेयर काम किया गया है। डेम के आस पास भी झाड़ियों का अंबार लगा हुआ है ना तो वर्षो से झाडिया साफ की गई और ना ही हटाई गई, जबकि उन झाड़ियों से डेम को आने वाले दिनों में काफी नुकसान हो सकता है पेड़ो की जड़े फैलने से डेम आने वाले दिनों में काफी कमजोर भी हो सकता है और टूटने की भी अधिक सम्भावना है। जब हमारे रिपोर्टर ने फाटा डेम के अधिकारियों से पूछा तो उनका कहना है कि हमने 2 वर्ष पहले कैनाल की साफ-सफाई एवं रिपेयर का काम करवाया था लेकिन हमारे प्रतिनिधि ने देखा कैनाल की साफ-सफाई हुई नहीं है। जिसके कारण कैनाल काफी जगह पर धस चुकी है एवं कुछ स्थानों पर और धसने की आशंका है। जोबट सिंचाई परियोजना किसानों के लिए लाभकारी रही है लेकिन ऐसी स्थिति में अगर यह नहर नही रही तो किसानों को पानी मिलना मुश्किल हो जाएगा। 

जोबट परियोजना की केनाल अधिकारीयो की लापरवाही के कारण टूटी

क्योंकि जहां देखो वहां गड्ढे हो चुके हैं ऐसी स्थिति में गर्मी में किसानों को पानी मिलना मुश्किल हो जाएगा जिससे किसानों को काफी नुकसान हो सकता है यह परियोजना सिंचाई के लिए ही बनाई गई थी लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से किसान एवं सरकार का नुकसान हो रहा है क्योंकि हर साल मेंटेनेंस के नाम पर पैसा आता है। अधिकारी कहते हैं कि हम हर साल पैसा लगाते हैं जब हमने जाकर देखा कैनाल की स्थिति बहुत ही खराब है और हर साल मेंटेनेंस का पैसा निकाल कर कहां लगाया जाता अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है। अधिकारियों का यही कहना है कि हमने साफ सफाई मैं खर्चे कर दिया है एसडीओ साहब का कहना है की पिछले साल उनके पास साफ सफ़ाई और मेंटेनेंस का कोई पैसा ही नही आया है, जो पैसा आया था 2 साल पहले वह हमने कैनाल के साथ सफाई में लगाया है लेकिन हमने देखा है की कैनाल की साफ सफाई हुई नहीं है वह पेमेंट निकाल लिया गया है 2 साल पहले ही।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News