ग्राम दातपहाड़ी के लोग पीने के पानी न मिलने को लेकर परेशान, मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसे ग्रामीण | Gram datpahadiya ke log pine ke pani na milne ko lekar pareshan

ग्राम दातपहाड़ी के लोग पीने के पानी न मिलने को लेकर परेशान, मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसे ग्रामीण

ग्राम दातपहाड़ी के लोग पीने के पानी न मिलने को लेकर परेशान, मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसे ग्रामीण

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले की खकनार तहसील के ग्राम पंचयात दात पहाड़ी ग्राम सचिव के होते हुवे गांव के लोग पीने के पानी न मिलने के कारण परेशान। ग्राम सचिव का कार्य ग्राम में मूलभूत सुविधाओ की व्यवस्था करना होता है लेकिन यहाँ सचिव पूरी तरह निष्क्रिय।  हर घर नल जल योजना को प्राथमिकता के आधार पर ग्रामवासियों तक  पहुंचाने की बात सरकारी स्तर पर कही जा रही है, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। जहाँ पिछले  दो वर्षा से घर घर नल तो लगा दिए हैं लेक़िन नल अभी एक बूंद के लिए  तरस रही है जिसका खामिजा यह ग्रामीणों को एक मात्र कुवे के सहारे पानी भरने पर मजबूर है ग्रामीणों ने  बताया कि 2 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है  पानी । 

पानी लाते लाते  महिलाये भी थक जाती है ओर रास्ता भी ठीक नहीं है तो आने जाने में भी परेशानी सामना करना पड़ रहा है  और मुख्य जानवरों को भी पानी पिलाने में समस्या आ रही है गांव गांव में नल तो आ गये है लेकिन पानी नही है जिसकी ओर सरपंच सचिव का ध्यान नही है जिसके कारण लोगों को एक बूंद पानी अभी तक नसीब नहीं हुआ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News