अम्बिका जाट किक बॉक्सिंग नेशनल सिल्वर मेडल विजेता राष्ट्रीय केम्प में प्रशिक्षण लेगी | Ambika jat kick boxing national silver medal vijeta rashtriya camp main prashikshan legi

अम्बिका जाट किक बॉक्सिंग नेशनल सिल्वर मेडल विजेता राष्ट्रीय केम्प में प्रशिक्षण लेगी

धार जिले के माचकदा गांव की बेटी अम्बिका जाट किक बॉक्सिंग नेशनल सिल्वर मेडल विजेता राष्ट्रीय केम्प में प्रशिक्षण लेगी

अम्बिका जाट किक बॉक्सिंग नेशनल सिल्वर मेडल विजेता राष्ट्रीय केम्प में प्रशिक्षण लेगी

केसूर (नितेश परमार) - विगत माह में गोवा में आयोजित नेशॅनल किक बाक्सिंग प्रतिस्पर्धा पचपन किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने पर माचकदा की बेटी अम्बिका जाट राष्ट्रीय दल में चयनित होने पर हिमाचल प्रदेश के ऊना में 1 से 8 अक्टूबर तक किक बाक्सिग का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी।इस नेशनल प्रशिक्षण शिविर में विदेश से पधारे विशेषज्ञ कोच द्वारा किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अम्बिका जाट किक बॉक्सिंग नेशनल सिल्वर मेडल विजेता राष्ट्रीय केम्प में प्रशिक्षण लेगी

अम्बिका इश्वरलाल जाट बचपन से ही होनहार बालिका है।अपने देश के लिए मेडल जीतना चाहती है।कई प्रतिस्पर्धाओं में देश विदेश में अपने हूनर का जलवा दिखाते हुए विजय श्री हासिल कर चुकी हैं।इस शिविर में एशियाई खेलों के लिए चयन भी किया जाएगा।अम्बिका के नेशनल केंम्प में जाने पर पूर्व प्रशिक्षक केप्टन सुरेन्द्र सिंह, पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष रामभरोसे वर्मा, बद्रीलाल जाट, जगन्नाथ कामदार ने बधाई दी। और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News