रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने किया निःशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन | Rotary club or vanganga ne kiya ni shulk sugar janch shivir ka ayojan

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने किया निःशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने किया निःशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यो की कड़ी में 29 सितंबर को विश्व ह्रद्रय दिवस पर मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत मुख्यालय के 6 स्थानों कलेक्टर कार्यालय, जिला चिकित्सालय, निदान हॉस्पिटल, मिताली नर्सिंग होम, मॉयल भरवेली में आयोजित कैंप में मधुमेह शिविर में लगभग 500 लोगों की मधुमेह की जांच निःशुल्क की गई। 

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने किया निःशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटे. नितिन चोपड़ा ने बताया कि भारत में दुनिया में मधुमेह रोगियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। भारतीय आबादी के लिए इसका जल्दी पता लगाना बेहद जरूरी है ताकि इसका इलाज संभव हो सके और जीवन सुरक्षित रहे। जिसे देखते हुए रोग की रोकथाम और उपचार की मंशा से रोटरी इंटरनेशनल ने रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) के साथ मिलकर मधुमेह रोग की पहचान के लिए जांच शिविरों का आयोजन कर रहा है। इसी के तहत आज 29 सितंबर विश्व हृदय दिवस पर पूरे देश में 10 लाख मधुमेह परीक्षण किए जाने का लक्ष्य लेकर जांच शिविरों का आयोजन कर रहा है। जिसे देश में रोटरी ‘रोटरी सेवा दिवस’ के रूप में मनाते हुए मधुमेह निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन कर रहा है। इससे समुदायों पर एक बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही जांच के बाद पता चल जाने से लोग बीमारी के प्रति जागरूक रहकर समय पर अपना ईलाज करा सकेंगे, ताकि मधुमेह से शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव कम होगा और वह लंबी आयु जी पायेंगे। 

जिला मुख्यालय में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा आयोजित शिविरो में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा असिस्टेंट गवर्नर रोटे. रविन्द्र वैद्य, सचिव रोटे. अखिल वैद्य, पूर्व अध्यक्ष रोटे. कमलजीतसिंघ छाबड़ा, रोटे. अमित रंगलानी, रोटे. संतोष सचदेव, रोटे. रवि वाधवानी, रोटे. अनूप बेगड़, रोटे. बलजीतसिंघ छाबड़ा, रोटे. सुनील चौरसिया के अलावा क्लब के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post