श्री कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा अभिनय कार्यक्रम
शाजापुर (मनोज हांडे) - शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अभिनव कार्यक्रम चलाते हुए ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी, पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ आपदा, निर्माण कार्य, पंचायतों के बजट आवंटन, रोजगार मूलक कार्यों एवं विभिन्न समस्याओं पर चर्चा एवं समीक्षा की जा रही है। इस सिलसिले में अगले माह अक्टूबर से दिसंबर तक कलेक्टर श्री जैन प्रति मंगलवार वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कुल 104 ग्राम पंचायतों के सरपंचों, रोजगार सहायकों एवं उपस्थित जनसामान्य से चर्चा करेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 05 अक्टूबर 2021 की वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत देवलाबिहार, सिरोलिया, रिछोदा, हीरपुरबज्जा, लोहरवास, दिल्लोद्री, छापीहेड़ा एवं छतगांव शामिल होंगी। इसी तरह 12 अक्टूबर को जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया की ग्राम पंचायत मोरटा, सरसोदिया, गोदना, करजू, मोहना, गाडराखेड़ी, बीजाना एवं खरसोदा शामिल होंगी। 26 अक्टूबर को जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत तिलावद मैना, लसुड़ियामलक, पोचानेर, मण्डलखां, ढाबलाधीर, जाबड़िया, गणेशपुर तथा कोलवा शामिल होंगी।
02 नवम्बर को जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत मितेरा, मोहम्मदपुर खेड़ा, रानीबड़ौद, निवालिया, गैरखेड़ी, रसलपुर, अमलाय एवं भीलखेड़ा शामिल होंगी। 09 नवम्बर को जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत बर्डियासोन, नारायणगांव, सेमलीचाचा, बाईहेड़ा, कांकड़ी, गोपीपुर, सतगांव, टुकराना शामिल होंगी। 16 नवम्बर को जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत बावड़ियामैना, अलिसरिया, पाड़लिया, अरण्डिया, चायनी, प्रतापपुरा, कांकड़ाखेड़ा एवं निपानिया खंजर शामिल होंगी। 23 नवम्बर को जनपद पंचायत मोमन बड़ोदिया की ग्राम पंचायत देहरीपाल, मदाना, जलोदा, दुपाड़ा, बुरलाय, अरोलिया, रसूलपुर एवं फावका शामिल होंगी। 30 नवम्बर को जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत फतेहपुर, अजनई, बटवाड़ी, चाकरोद, बिनाया, चौकी नसीराबाद, डाबरी एवं छापड़िया शामिल होंगी। 7 दिसम्बर को जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत निछमा, भदौनी, कुंकड़ी, हीरपुरटेका, मझानिया, पीपलोदा, रामपुर मेवासा एवं मेंहन्दी शामिल होंगी। 14 दिसम्बर को जनपद पंचायत मोमन बड़ोदिया की ग्राम पंचायत मताना, कुम्हारिया पाल, पोलायखुर्द, अय्यापुर, गोविंदा, पचोर, जसवाड़ा एवं मांगलिया शामिल होंगी। 21 दिसम्बर को जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत घट्टी मुख्त्यारपुर, आगखेड़ी, भैसायगढ़ा, मनसाया, चारखेड़ी, भैसायानागीन, रामपुरा एवं धुबोटी शामिल होंगी। 28 दिसम्बर को जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत देहण्डी, देवली, भूगोर, डुंगलाय, दुग्धा, हन्नूखेड़ी, मेहरखेड़ी एवं मो. पवाड़िया शामिल होंगी।