हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित | Highcourt baar association ke chunav parinam ghoshit

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित 

(1499 में से 1162 मतदाताओं ने मताधिकार का किया प्रयोग)

देर रात रिकाउंटिंग को लेकर आपत्ति की वजह से 3:30 बजे अध्यक्ष की घोषणा हो सके

अध्यक्ष में सूरज शर्मा और सचिव गौरव श्रीवास्तव ने बाजी मारी 

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित

इंदौर (राहुल सुखानी) - हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सहायक निर्वाचन अधिकारी पंकज वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम देर रात मतगणना के पश्चात घोषित किए गए, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सूरज शर्मा सचिव पद हेतु गौरव श्रीवास्तव निर्वाचित हुए इसके पहले कुल 1499 मतदाताओं में से 1162 वकील मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

यद्यपि रात को 11:30 बजे तक सभी उम्मीदवारों के वोटों की गणना हो चुकी थी किंतु सूरज शर्मा को 389 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल ओझा को 385 वोट जिस पर अनिल ओझा द्वारा रिकाउंटिंग के एप्लीकेशन दी गई, और आपत्ती देते हुए पुनर्गणना की मांग की। चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता को देखते हुए और शंका व संदेश ना रहे इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनय सराफ द्वारा रात्रि 1: 30 बजे पुनः रिकाउंटिंग प्रारंभ की गई, किंतु इतनी पारदर्शिता एवं परिश्रम के साथ चुनाव हुए थे कि रिकाउंटिंग के बाद भी कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ अर्थात 389 वोट ही सूरज शर्मा को प्राप्त हुए एवं वेब 4 वोट से विजई घोषित किए गए। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीनियर एडवोकेट श्री विनय सराफ द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निर्विघ्न एवं पारदर्शी मतदान प्रक्रिया करवाई गई, जिसमें बिना किसी भीड़ के सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग बेहद सुविधाजनक एवं शांतिपूर्ण ढंग से किया, सहायक निर्वाचन अधिकारीगण सर्वश्री अरविंद यादव, मनीष एस. जैन, मिनी रविंद्रन, प्रसन्ना प्रसाद, गौरव छाबड़ा, सुधांशु व्यास, पंकज वाधवानी, हिमांशु जोशी, राजेश खंडेलवाल, आसिफ अहमद खान ने निष्पक्षता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। 

अध्यक्ष के लिए -सूरज शर्मा को 389, अनिल ओझा को 385 तथा मनीष यादव 370 मत प्राप्त हुए इस प्रकार सूरज शर्मा 4 वोटों से विजई घोषित। 

सचिव के लिए अभिषेक तुगनावत को 385, गौरव श्रीवास्तव को 407 और मनीष गडकर को 363 मत प्राप्त हुए, इस प्रकार गौरव श्रीवास्तव 22 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। 

उपाध्यक्ष के लिए एमएस चौहान को 768 तथा पवन जोशी को 351 मत प्राप्त हुए इस प्रकार एमएस चौहान 417 मतों से विजई घोषित। 

सह सचिव के लिए मृदुल भटनागर 306, निलेश मनोरे 510 , विशाल सनोथिया 295 रमेश चंद्र पाटिल 25 वोट इस प्रकार निलेश मनोरे को विजयश्री घोषित किया गया। 

कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अर्पित यादव, ज्ञानेंद्र शर्मा, विराज गोधा, शैली खत्री एवं सागर मूले विजयी घोषित किए गए

इंदौर दिनांक 30 सितंबर 2021

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News