राहत बचाव कार्य की राशि ना मिलने पर सरपंच ने लगाई मंत्री को गुहार
टीकमगढ़ - जिले की जनपद पृथ्वीपुर की पंचायत की सरपंच हरगोविंद यादव ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि दिनांक 411 2020 से 711 2020 तक ग्राम सैदपुर मेंबोरवेल मे फंसे प्रहलाद कुशवाहा के बचाव राहत कार्य में मौके पर चाही गई सामग्री हेतु जिला प्रशासन द्वारा मौके पर स्थानीय निकाय सरपंच ग्राम पंचायत 12 बुजुर्ग के आदेशित किया गया था जिला प्रशासन के मौखिक आदेश अनुसार स्थानीय निकाय सरपंच ग्राम पंचायत 12 बुजुर्ग द्वारा चाही गई सामग्री उपलब्ध कराई गई तत्पश्चात सरपंच के द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय निवाड़ी को सभी सामग्री के देयक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पृथ्वीपुर की अनुशंसा सहित प्रस्तुत किए गए थे परंतु आज दिनांक तक श्रीमान कलेक्टर महोदय निवाड़ी के द्वारा कुल राशि रुपए 250760.00 का भुगतान नहीं कराया गया।
ज्ञापन दिनांक 14 सितंबर 2021