सीएमओ ने वार्डों का भ्रमण कर नागरिकों की समस्याएं सुनी
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया ने आज 29 सितम्बर को नगर के वार्ड नंबर-01, 12, 23, 24 एवं 25 का भ्रमण कर वहां के नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुना और मौके पर निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान भी किया गया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे अपने आसपास साफ-सफाई बनाये रखें और गंदगी न होने दें। उन्होंने नागरिकों से कहा कि जिस किसी का भी संपत्ति कर बकाया है तो वह शीघ्र जमा करा दें। संपत्ति कर जमा नहीं करने वालों से वसूली की कार्यवाही की जायेगी और बड़े बकायादारों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
0 Comments