माफिया अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस/प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही | Mafiya abhiyan ke antargat ujjain police prashasan va nagar nigam ki sanyukt karyawahi

माफिया अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस/प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही

  *थाना चिमनगंज क्षेत्र के 02 गुंडे/बदमाशो के अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त*।  

*दोनो  गुंडे/बदमाशो पर लगभग 02 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध*।

 *पुलिस/प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा अब तक उज्जैन शहर के लगभग 10 गुण्डे/बदमाशो के अवैध अतिक्रमणो को किया जमींदोज*।

माफिया अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस/प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन कलेक्टर महोदय *श्री आशीष सिंह* व पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेंद्र सिंह* , नगर पुलिस अधीक्षक *सुश्री पल्लवी शुक्ला* के मार्गदर्शन में पुलिस बल, नगरनिगम, राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में  माफिया अभियान के अंतर्गत थाना चिमनगंज क्षेत्र मे 02 गुंडा/बदमाशो द्वारा  अवैध निर्माण व अतिक्रमण कर अवैध गतिविधिया संचालित कि जा रही थी। जिस पर आज दिनांक 28.09.2021 को पुलिस /प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कराया गया।

माफिया अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस/प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही

 *गुंडा/बदमाश का अपराधिक रिकार्ड*  :- 

*प्रथम गुंडा/बदमाश का अपराधिक रिकार्ड़*- 

मारपीट, गाली गलोच, गृह-अतिचार, बलवा करना, उपहति कारित करना, संपत्ती उद्दापित करना, 25 आर्म्स अधिनियम, sc/st  अधिनियम, जैसी गंभीर धाराओ मे *कुल 14 अपराध* पंजीबद्ध है, व आरोपी के विरुद्ध 02 बार रासूका की कार्यवाही भी की जा चुकी है ।

*दूसरे गुंडा/बदमाश का अपराधिक रिकार्ड़*- 

मारपीट, गाली गलोच, गृह-अतिचार, उपहति कारित करना, 25 आर्म्स अधिनियम, जुऑ/सट्टा अधिनियम जैसी गंभीर धाराओ मे *कुल 15 अपराध* पंजीबद्ध है, व आरोपी के विरुद्ध एक बार रासूका की कार्यवाही भी की जा चुकी है।


*पुलिस/प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा विगत् 4-5 दिनो मे उज्जैन शहर के लगभग 10 गुण्डे/बदमाशो पर कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमणो को ध्वस्त किया जा चुका है*।


 *सराहनीय भूमिका*

थाना प्रभारी भैरुगढ. श्री प्रवीण पाठक,थाना प्रभारी महिला थाना श्रीमती रेखा वर्मा,थाना प्रभारी पंवासा श्री गजेन्द्र पचोरिया, उप निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह, निर्भया मोबाईल प्रभारी मय बल एवं अन्य उपस्थित कंट्रोल रुम रिर्जव बल  की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News