हितग्राही के अत्येष्टि के आए दो लाख का गबन करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह ने बताया कि थाना सोरवा क्षैत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत बड़दला के सचिव दरियावसिंह पिता प्रतापसिंह चैगड़ निवासी ग्राम बेहड़वा का अपने पद पर वर्ष 2019 से पदस्थ होकर, संबल योजना अंतर्गत ग्राम बड़दला निवासी इंदरसिंह कनेश की मृत्यु होने पर मृतक इंदरसिंह का मृत्यु प्रमाण पत्र गलत तरीके से तैयार कर अत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता राशि रू0 2 लाख रूपये मृतक की पत्नि रंगली के नाम से स्वीकृत हुई थी। जिसे आरोपी द्वारा हितग्राही के बैंक खाते मे जमा ना करते हुुवे आरोपी सचिव दरियावसिंह ने अपनी भाभी जिसका नाम भी रंगली था, के बैंक खाते मे जमा कर दिए थे। इस प्रकार आरोपी सचिव दरियावसिंह द्वारा आर्थिक अनियमितता का कृत्य किया जाया पाया जानें से थाना सोरवा मे अपराध क्रमांक 94ध्21 धारा 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी की त्वारित गिरफ्तारी सुनिश्चित करनें हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सोरवा उनि भूपेन्द्रसिंह खरतिया नेतृत्वं में टीम गठित कि गई। गठित टीम के द्वारा दिनांक27.09.2021 को हितग्राही के साथ अनियमितता करने वाले आरोपी सचिव दरियाव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी में सोरवा पुलिस टीम के उनि. भूपेन्द्रसिंह खरतिया, प्रआर. खेमसिंह, आर. धनसिंह, आर. बलवंत, आर. प्रताप की सराहनिय भूमिका रही है।