अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह ने श्री राम मंदिर धनोरा में दिये साउंड सिस्टम और वाद्ययंत्र
धनोरा जागीर (जयकुमार डेहरिया) - अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई विकासखण्ड के धनोरा जागीर के श्री राम मंदिर में श्री विधायक राजा कमलेश शाह जी ने साउंड सिस्टम और वाद्ययंत्र प्रदान किये गये। जिससे धनोरा ग्राम के समस्त ग्राम वासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है। साथ सभी ग्राम वासियों ने अमरवाड़ा विधायक सर राजा कमलेश शाह जी का बहुत-बहुत आभार माना है।जिसमें सुनील नेमा, बरकत खान,लब्बू खंगार, अनिल नेमा, विक्की नेमा, नवीन नेमा, लोकेश साहू,नीरज बाथरी,ब्रजेश कहार इत्यादि।सभी राममंदिर प्रांगण में उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada