अमृत महोत्सव के दूसरे दिन स्वच्छता में सहयोगियों का किया गया सम्मान
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - आजादी के 75वीं वर्षगांठ को शासन द्वारा अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसके परिपालन में शासन द्वारा जारी किए गए गतिविधियों को निकायों द्वारा 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक संचालित किया जाना है।
75 वा आजादी अमृत उत्सव की द्वितीय थीम सार्वजनिक शौचालय सफाई जनभागीदारी अमृत दिवस के द्वारा गतिविधि वार्ड नंबर 3 , 5,16, 11,में पब्लिक टॉयलेट और कम्युनिटी टॉयलेट में सभी केयरटेकर के द्वारा स्वच्छ शौचालय ऐप्स की जानकारी दी जा रही है अब वह प्रतिदिन इस एप्स के माध्यम से अपनी अटेंडेंस और लोगों को फीडबैक की जानकारी लेंगे प्रमुख रूप से डिवाइन टीम लीडर और IEC , यूसुफ ताज, कमलेश मानेकर, लोकेश जागडे, नरेंश, शिवम यदुवंशी, राजेश यादव, राखी यादव आईईसी टीम की उपस्तिथी रही।
Tags
chhindwada