अखिल भारतीय जागरुकता एवं पहुंच कार्यक्रम आयोजित | Akhil bhartiya jagrukta evam pahuch karyakram ayojit

अखिल भारतीय जागरुकता एवं पहुंच कार्यक्रम आयोजित

अखिल भारतीय जागरुकता एवं पहुंच कार्यक्रम आयोजित

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक 45 दिवसीय अखिल भारतीय जागरुकता एवं पहुंच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार गुप्ता द्वारा 29 सितम्बर को जिले के न्यायाधीशगणों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

ज्ञातव्य है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती पर प्रातः 10.00 बजे से जिला न्यायालय व अन्य तहसील न्यायालयों से प्रभात फैरी निकालकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। इसी दिन ग्राम गोपालपुरा में वृहद् विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर विभिन्न हितग्राही मृतक योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ गरीब व शोषित वर्ग के व्यक्ति को प्रदान किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News