आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वस्थ जीवन शैली विषय पर व्याख्यान
उज्जैन (रोशन पंकज) - जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कॉलेज के स्टाफ एवं कर्मचारियों को शासकीय आयुर्वेद औषधालय भैरवगढ़ की डॉ.श्वेता गुजराती ने स्वस्थ जीवन शैली विषय पर व्याख्यान दिया। स्वस्थ जीवन शैली विषय पर व्याख्यान देते हुए डॉ.गुजराती ने उपस्थित सेवकों से कहा कि जीवन में दीनचर्या एवं ऋतुचर्या में आयुर्वेद के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। व्याख्यान के बाद उपस्थित सेवकों को आयुर्वेद औषधी का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ.विजय कुमार सुखवानी, प्रो.योगेश कुमार जोशी, डॉ.वीके सिंह, कीर्ति मांझी, लक्ष्मी सोलंकी आदि उपस्थित थे।
Tags
ujjen