पीथमपुर नगर पालिका परिषद द्वारा 3 रैलियों का आयोजन किया गया
पीथमपुर - आज दिनांक 28 सितंबर 2021 को नगर पालिका परिषद्, पीथमपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. मधु सक्सेना नोडल अधिकारी एव स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी. एस. महते के निर्देशानुसार निकाय की सहयोगी संस्था टीम डिवाईन द्वारा निकाय के वार्ड क्र. 03 धन्नड, 06 हाउसिंग, 17 जयनगर के पार्षद श्री कालू मारू, श्री बालचंद्र प्रजापति, श्री लालू जी , श्री अयूब पटेल आदि की उपस्थिति में तीन रैलियों का आयोजन किया गया जिसमे रहवासियों को कचरा अलग करो अभियान के बारे में बताया गया जिसमे रहवासियों को चार प्रकार के कचरे के विभाजन के बारे में बताया गया रैली में टीम डिवाइन से सूरज नरवरिया पंकज परिहार आशीष द्विवेदी के साथ अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही तथा अभियान के तहत दिनांक 29 सितंबर 2021 को शौचालय जन भागीदारी महाअभियान चलाया जायेगा।
Tags
dhar-nimad