रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल से कटा एक वृद्ध बेहद दर्द नाक हुई मौत
भिंड (मधुर कटारे) - आज सुबह रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी के समीप पैसेंजर गाड़ी भिण्ड ग्वालियर से एक बृद्ध की दर्द नाक मौत हो गई है बृद्ध लाल कलर के कपड़े पहने हुए है देखने मे किसी साधु बाबा का पहनावा देखा जा रहा है आस पड़ोस के लोगो द्वारा देख शिनाख्त की जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी ब्यक्ति के द्वारा पहचाना नही जा सका घटना अभी अभी की है ।
Tags
Bhind