नेशनल हाइवे 92 भिण्ड ग्वालियर बन रहा मौत का हाइवे National highway 92 bhind gwalior ban rha mout ka highway

नेशनल हाइवे 92 भिण्ड ग्वालियर बन रहा मौत का हाइवे

प्रदेश सरकार नही ले रही फ़ॉर लाइन रॉड बनवाने पर ध्यान प्रस्ताव के नाम पर डंपरों की भरपूर हो रही बढ़ोत्तरी

नेशनल हाइवे 92 भिण्ड ग्वालियर बन रहा मौत का हाइवे

भिंड (मधुर कटारे) - नेशनल हाइवे 92 गोहद डांग विडख़री के बीच सड़को पर खड़े माल से भरे कंक्रीट के डंपर बन रहे है हादसों का कारण लेकिन प्रसासन ओर पुलिस की मिली भगत से ऐसे हादसे हर बार देखने को मिल जाते है ,घटना 

आज सुबह ग्वालियर से बरेली जा रही

बस कंटेनर की भिड़ंत मे महिला सहित है 07  लोगों की मौत की सूचना ने गोहद के आस पास के इलाके में दहशत फैलादी है ।

गोहद चौराहा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 92 भिण्ड ग्वालियर  पर सुबह 6 ,30 के लगभग हुआ हादसा गोहद विकासखंड गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डांग विडखडी बाली रॉड घूम का पुरा के निकट नेशनल हाईवे 92 पर एक यात्री बस और कंटेनर में भिड़ंत हो गई बस के अंदर सवार एक महिला सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत होने की पुष्टि की गई है  जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए है ।

नेशनल हाइवे 92 भिण्ड ग्वालियर बन रहा मौत का हाइवे

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की  बस ग्वालियर से सवारियां भरकर बरेली के लिए रवाना हुई थी इसी दौरान गोहद आते ही सड़क किनारे आस पास के इलाके में सड़कों पर खड़े डंपरों के कारण साइड न दिख पाना ओर सामने से  अचानक कंटेनर के आ जाने से बस ओर  कंटेनर की  जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार एक महिला और छह पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए हैं घटना की सूचना के बाद कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक मनोज  सिंह मौके पर पहुंच कर घायलों को तत्काल गोहद स्वास्थ केंद्र ग्वालियर अस्पताल के लिए भेजा गया है ,वरिष्ट अधिकारियों के आने से पुलिस बल मालनपुर और गोहद थाने का अलर्ट दिखाई दिया ।

काश इसी प्रकार पुलिस हाइवे पर बाहनों को खड़ा करने ही न दे तो यह हादसे घटित न हो लेकिन भिण्ड नेशनल हाइवे पर जिला प्रसासन की आंख के सामने ही सड़को पर अतिक्रमण ओर बाहनों की पार्किंग सर्व अधिक नेशनल हाइवे के किनारे ही देखी जा सकती है जिसको देखने बाला कोई भी तैय्यार ही नही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post