इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से अंकित यादव को गोल्ड मेडल पुरस्कार हुआ प्राप्त
भिंड (मधुर कटारे) - जिले में प्रतिदिन नये, नये प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर हमारे मध्य प्रदेश का नाम रोशन करते आ रहे हैं बालक एवं बालिका इन्हीं में से एक किसान का बेटा है जिसने अपने माता-पिता का नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है।
ऐसा ही एक बेटा जिसका नाम अंकित यादव पिता का नाम संत सिंह यादव गांव देवगढ़ में रहने वाले एक बालक ने अपनी मेहनत और लगन से मुकाम हासिल किया है 15 सौ की दौड़ जीतकर 800मिटर कि दौड में पहले नंबर पर आकर गोल्ड मैडल पुरस्कार से सम्मानित किया यह अंकित यादव 5 महिनों से बड़ी लगन से मेहनत कर रहा था जब भिंड जिले की और से दौड़ के लिए उसको चुना गया तो उसको बहुत खुशी हुई तो ग्वालियर जैसे ग्राउंड में जब 800सौ मिटर कि दौड़ में अंकित यादव प्रथम स्थान पर रहा उसकी मेहनत और लगन रंग लाई और उसने गोल्ड मेडल प्राप्त कर उसने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया...