खाद्य सुरक्षा प्रशासन की नकली हींग की आशंका में कार्यवाही
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा पुलिस के साथ हींग की ट्रेडिंग करने वाले अनिल भावसार निवासी दानी गेट के मकान पर कार्यवाही अनिल भावसार की सियागंज इंदौर में श्री महाकाल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से है फर्म जहां से हींग की ट्रेडिंग की जाती है।
अनिल भावसार के द्वारा अपने घर पर छत पर हींग का गोडाउन बनाकर यहां पर कंपाउंड हींग अर्थात बँधानी हींग तैयार की जाती है और उसकी ट्रेडिंग की जाती है।
अनिल भवसार द्वारा हींग में गोंद और स्टार्च मिलाकर तैयार की जाती है बंधाणी हींग ।
अनिल भावसार के पास उज्जैन का खाद्य लाइसेंस नही पाया गया । बिना खाद्य लाइसेंस के खाद्य वस्तु रखने पर लगभग 585 kg हींग और अन्य सामग्री जिसका अनुमानित मूल्य रु 1458400 है को जब्त किया जाकर गोदाम सील किया टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा, बी एस देवलिया प्रभुलाल डोडियार, एवं सी एस पी पल्लवी शुक्ला और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।