कैलाशवासी माधव महाराज की दिखाई राह ही हमारा कर्तव्य- डॉ रमेश दुबे | Kailashvasi madhav maharaj ki dikhai rah hi hamara kartavya

कैलाशवासी माधव महाराज की दिखाई राह ही हमारा कर्तव्य- डॉ रमेश दुबे

निराश्रित भवन पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित कर बुजुर्गों को किये फल एवं मिठाई वितरण

कैलाशवासी माधव महाराज की दिखाई राह ही हमारा कर्तव्य- डॉ रमेश दुबे

भिण्ड (मधुर कटारे) - पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं देश की सियासत के बड़े नाम रहे कैलाशवासी महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 20वीं पुण्यतिथि पर सिंधिया परिवार से वर्षों से पारवारिक तौर पर जुड़े भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने अपने सभी साथियों के साथ बाईपास रोड स्थित निराश्रित भवन पर पहुंचकर कैलाशवासी महाराज के चित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किये और वृद्धजनों को फल मिठाई वितरित किये।

इस अवसर पर डॉ दुबे ने कहा कि  स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया एक बड़े विशाल ह्रदय के स्वामी थे, उनकी सरल ह्र्दयता की दुनियां कायल थी, ऐसे अनेक उदाहरण रहे जब उन्होंने अपने चाहने वालों को स्पष्ट प्रेम एवं अपनत्व प्रदर्शित किया, वो एक बहुत बड़ी रियासत के महाराज थे,लेकिन उनके महाराज होने की वजह से नहीं बल्कि उनकी  विशाल ह्र्दयता के कारण कैलाशवासी बड़े महाराज को हम सभी महाराज कहते थे।वो आज भी ये अहसास कराते हैं कि वो कहीं न कहीं आज भी हमारे बीच प्रेरणा बनकर विद्यमान हैं। उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है।

डॉ दुबे ने कहा कि कैलाशवासी बड़े महाराज साहब ने कभी भी भिण्ड से कोई चुनाव नहीं लड़ा किन्तु उन्होंने भिण्ड के लिए अपना अपनत्व हर क्षण अहसास कराया,मसलन नवोदय विद्यालय,केंद्रीय विद्यालय, राजीव गांधी स्टेडियम, टीवी रिले केंद्र, बड़ी रेलवे लाइन और भी न जाने कितनी ही सौगातें उन्होंने सहर्ष स्वीकृत कराईं, आज जब भी उनका चेहरा नजरों के सामने आता है तो उनके साथ बिताए पल ऐसे साक्षात से हो जाते हैं कि भावुकता प्रकट हो ही जाती है।

डॉ दुबे ने कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम सदैव उनको अपने ह्रदय में सदैव जिंदा रखेंगे और उनके जनसेवा के कार्य को आखिरी सांस तक पूरा करते रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ रमेश दुबे के साथ मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू,मंडल अध्यक्ष अमित जैन,सुनील दुबे,रामदास सोनी एडवोकेट,शिवप्रताप सिंह,संतोष शर्मा,तरुण शर्मा,विकाश शर्मा,राधामोहन चौबे,कुलदीप सिंह,दिलीप बोहरे,राहुल भारद्वाज,मनोज श्रीवास,पंडित लटूरी शर्मा,हरि किशन,शिवदत्त कटारे,शकील मंसूरी,श्याम देपुरिया,सिद्धार्थ जेन,भूरे गुबरेले,सुभाष दुबे,भीम खटीक,जय सिंह भदौरिया,सुनील शर्मा,सोनू भदौरिया, लवकुश, गिरधर गोपाल,अतुल जाटव,डाल सिंह,कम्मबोद सिंह,जीतू ,छोटू कांकर,अनिल दुबे,रामसनेही, राजेन्द्र रावत,बुध्दि तोमर,साधु सिंह,हर दयाल,सोमवती, सरोज देवी,मुन्नी देवी,बिटोली देवी,श्यामू,पूरन, सतीश सिंह कुशवाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News