मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम जिले के सात विद्यालय भवनों का लोकार्पण तथा दो भवनों का वर्चुअल भूमिपूजन किया
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने जनकल्याण एवं सुराज अभियान के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम से पूरे प्रदेश के विभिन्न स्कूलों, छात्रावास भवनों के लोकार्पण, शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री द्वारा रतलाम जिल्ो के भी सात विद्यालय भवनों का लोकार्पण तथा दो विद्यालय भवनों का भूमिपूजन वर्चुअल रुप से किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को देखा व सुना गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड के शास. हाईस्कूल पिपलिया सिसौदिया, शासकीय हाईस्कूल भोजाखेडी, शासकीय हाईस्कूल कसारी, शासकीय हाईस्कूल गोठडीताल, जावरा विकासखण्ड के शा.उ.मा.वि. असावती, शा.उ.मा.वि. हाटपिपलिया तथा रतलाम विकासखण्ड के शा.उ.मा.वि. नामली के भवनों का लोकार्पण तथा शा.उ.मा.वि. रानीसिंग में नवीन भवन निर्माण तथा उ.मा.वि. सकरावदा में दस अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम रानीसिंग में श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा तथा श्री अशोक पोरवाल द्वारा शिलालेख अनावरण किया गया।
ग्राम रानीसिंग में आयोजित कार्यक्रम को श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, श्री अशोक पोरवाल ने भी सम्बोधित किया। डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया तथा आभार प्राचार्य श्री आर.सी. भावसार ने माना।