5000 का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार | 5 hazar ka inami farar aropi giraftar

5000 का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

5000 का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

धार - पुलिस अधीक्षक  जिला धार आदित्य प्रताप सिंह एवं श अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  देवेन्द्र पाटीदार द्वारा फरार एवं उद्घोषित आरोपीयो की घरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तारतम्भ में याना घरमपुरी के अपराध क्रमांक 183/2021 धारा 307, 302 भा.द.वि. के फरार एवं उद्घोषित आरोपी किश्वर पिता इन्दरसिंड भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम बलगांव याना कसरावद जिला खरगोन जो कि घटना दिनांक से डी फरार ना उक्त आरोपी को  एस.डी.ओ.पी. मनावर के निर्देशन में थाना प्रभारी धरमपुरी एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 26.09.2021 को गिरफ्तार किया गया है। उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर  पुलिस अधीक्षक धार द्वारा 5000 /- रुपये ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।

अपराध का विवरण –आरोपी किश्वर भील अपनी पत्नी मृतिका सजन बाई एवं बच्चों को लेकर उसकी ससुराल ग्राम बडादरा धरमपुरी में मजदूरी करने के लिये आया हुआ था व अपनी ससुराल में ही रह रहा या दिनांक 12.05.2021 को रात्रि करीब 12.00 बजे आरोपी किश्वर का उसकी पत्नी मृतिका सजन बाई से अपने घर वापस जाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था और आरोपी ने झगड़े के दौरान कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी के सिर में मारकर वहाँ से भाग गया था। सजन बाई के पिता फरियादी हुकुम पिता सावलिया निवासी बहाट्य की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया चा । ईलाज के दौरान एम. व्हाय. एच. अस्पताल इन्दौर में सजन बाई की मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302 भा.द.वि. का ईजाफा किया गया था। दिनांक 26.09.2021 को अपराध में फरार आरोपी किश्वर पिता इन्दर सिंह भी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बलगांव माना कसरावद जिला खरगोन को गिरफ्तार करने में श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय मनावर के निर्देशन में माना प्रभारी धरमपुरी निरीक्षक लोकेश सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक राजशेखर वर्मा, सनि अशोक शर्मा, आर 464 रविन्द्र सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News