केन्द्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने नेशनल लेवल के मॉनीटर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करेंगे | Kendriya yojnao ki zameeni haqiqat janne national level ke monitor gramin shetr ka doura karenge

केन्द्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने नेशनल लेवल के मॉनीटर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करेंगे

केन्द्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने नेशनल लेवल के मॉनीटर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करेंगे

उज्जैन (रोशन पंकज)​ - केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग द्वारा केन्द्रपोषित ग्रामीण योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिये नेशनल लेवल के मॉनीटर्स उज्जैन जिले में भेजे गये हैं, जो विभिन्न ग्रामों में जाकर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्व-सहायता समूह एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन का अध्ययन करेंगे एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिये अपनी अनुशंसा करेंगे।

केन्द्र सरकार से आये नेशनल लेवल के मॉनीटर्स ने आज बृहस्पति भवन में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की एवं जिले में संचालित योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त की।

बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि मॉनीटर करने आया दल ग्रामीण क्षेत्र में यह भी देखे कि केन्द्र से आये पैसे का कितना सदुपयोग हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों का पंजीयन शीघ्र प्रारम्भ करने का आग्रह किया। सांसद ने कहा कि छोटे नालों पर स्टापडेम अधिक से अधिक बनाये जायें, जिससे बारिश का पानी रूके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के कार्यों की डिमांड अधिक है।

बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि अलग-अलग जिलों की परिस्थतियों के अनुरूप मनरेगा के वेजेस तय होना चाहिये। विकसित जिलों में कम मजदूरी पर मजदूर मिलने में कठिनाई आती है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News