विद्यार्थी परिषद ने मनाया विकास चेतना सप्ताह | Vidhyarthi parishad ne manaya vikas chetna saptah

विद्यार्थी परिषद ने मनाया विकास चेतना सप्ताह

विद्यार्थी परिषद ने मनाया विकास चेतना सप्ताह

राजोद (रामलाल सगित्रा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजोद द्वारा रणछोड़राय मन्दिर राजोद पर विकास चेतना सप्ताह अभियान के निम्मित पौधरोपण किया गया । जिसमें ज़िला संयोजक गौरव साहू ने बताया कि हमारा ये अभियान विकास चेतना सप्ताह 25 सितम्बर से प्रारंभ हुआ हैं जो कि 2 अक्टूबर तक चलेगा।

इसके माध्यम से जिले में स्वच्छता अभियान , पौधरोपण, पॉलीथिन मुक्त भारत को लेकर  कार्यक्रम होंगे। पौधरोपण के दौरान नगर अध्य्क्ष अर्जुन मदारिया,शुभम कावालिया,ऋषभ जायसवाल, अमन कावलिया ,प्रदीप कावलिया,कान्हा लौहार ,छोटू कहार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post