इंदिराजी के योगदान ओर षहादत को देषवासी कभी नही भुलेंगा-श्री पटेल | Indira ji ke yogdan or shahadat ko deshvasi kabhi nhi bhulenge

इंदिराजी के योगदान ओर षहादत को देषवासी कभी नही भुलेंगा-श्री पटेल

श्रद्धांजली सभा मे राष्ट्रीय एकता का संकल्प दोहराया

इंदिराजी के योगदान ओर षहादत को देषवासी कभी नही भुलेंगा-श्री पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे रविवार को भारत की प्रथम महिला पुर्व प्रधानमंत्री एवं विष्वभर मे लोहा मनवाने वाली इंदिरा गांधी की षहिद दिवस एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाई। कार्यक्रम मे नेताओ ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सपनो को साकार करने एवं राष्ट्रीय एकता का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल, विधायक मुकेष पटेल सहित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इंदिराजी के योगदान ओर षहादत को देषवासी कभी नही भुलेंगा-श्री पटेल

*जब तक सुरज चांद रहेंगा इंदिरा तेरा नाम रहेंगा*  

कांग्रेसी नेताओ द्धारा सिनेमा चोराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर स्व. इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। वहि कांग्रेसी नेताओं ने बस स्टैण्ड चोराहे पर प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गई। इस दोरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्धारा जब तक सुरज चांद रहेगा, इंदिरा तेरा नाम रहेगा, इंदिरा गांधी अमर रहे जेसे नारो से चोराहा गुंजामय हो गया। आयोजित पुष्पांजली सभा मे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूरा देश उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यो के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा। उन्होने देश की एकता ओर अखंडता के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर षहादत दे दी। इंदिराजी के देषहित मे दिए गए योगदान ओर बलिदान को देष कभी भुल नही सकता है। विधायक मुकेष पटेल ने कहा कि इंदिराजी एक ऐसी जननायक नेत्री थी, जिन्होंने भारत को विश्व के अग्रणी देशों में स्थापित कर विष्वभर मे अपना लोहा मनवाया। श्रीमती गांधी देष की निडर प्रधानमंत्री के रुप मे मानी जाती थी। इस दोरान कांगे्रसी नेताओ ने लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के बलिदान ओर कार्यो का याद कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

*ये रहे उपस्थित*  

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर, कांग्रेसी नेता पर्वतसिंह राठौर, सुरेश सारडा, केलाष चोहान, भुरसिंह डावर, जहिर मुगल, राजेंद्र टवली, सुरेष परिहार, तरुण मडलोई, मंसुर मंर्चेंट, राजु बामनिया, ईरषाद चंदेरी, सोनु वर्मा, अनुप सोमानी, ईरफान मंसुरी, केलाष प्रजापत, ईकबाल मदनी, पिंटु सेन, सलमान मकरानी, धनराज राठोड सहित बडी संख्या मे कांगे्रसी नेता, कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

0 Comments