अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश को पकड़ने में पुलिस थाना मनावर को मिली सफलता | Awaidh hathiyar ke sath kukhyat badmash ko pakadne main police thana manawar ko mili safalta

अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश को पकड़ने में पुलिस थाना मनावर को मिली सफलता

अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश को पकड़ने में पुलिस थाना मनावर को मिली सफलता

मनावर (पवन प्रजापत) - थाना मनावर ने आरोपी अनसिंह उर्फ अनवर पिता कालु मकवाना जाति भील उम्र 38 साल निवासी ग्राम जामला, उमरबन तह. मनावर के कब्जे से एक देशी 12 बोर का कट्टा व एक जिन्दा कारतुस जप्त किया गया । धार पुलिस अधिक्षक श्री आदित्य प्रतापसिंह द्वारा अपराध एवं अपराधीयों पर नियंत्रण करने एवं उनके विरूध्द कठोरतम कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया गया है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार व एसडीओ(पी) मनावर श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर श्री ब्रजेश कुमार मालवीया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उमरबन उप निरीक्षक अभिषेक जाधव को कार्यवाही हेतु लगाया गया । जिस पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 28/10/21 को मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि अनसिंह उर्फ अनवर पिता कालु निवासी ग्राम जामला का तीन बत्ती तिराहा उमरबन पर कमर मे देशी कट्टा फसाये हुए कहीं जाने के लिए खड़ा है तुरन्त दबीश दी जाये तो सफलता मिल सकती है जिस पर आरोपी अनसिंह उर्फ अनवर पिता कालु मकवाना जाति भील उम्र 38 साल निवासी ग्राम जामला थाना मनावर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की आरोपी अनसिंह उर्फ अनवर के कब्जे से एक देशी 12 बोर का कट्टा व एक देशी 12 बोर का जिन्दा कारतुस जप्त कर आरोपी अनसिंह उर्फ अनवर के विरुध्द धारा 25ए, 27 आर्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर आरोपी अनसिंह उर्फ अनवर से पुछताछ की जा रही है । आरोपी अनसिंह उर्फ अनवर आदतन अपराधी है जिसके द्वारा 20 दिन पुर्व फरियादी शांतिलाल गोयल के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोड दिया था जिस पर अपराध क्र. 883/21 धारा 323, 325, 294, 506 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में था आरोपी घटना दिनांक से ही आरोपी फरार था । आरोपी अनसिंह उर्फ अनवर के विरूध्द थाना मनावर पर पुर्व मे अप. क्र. 279/2020 धारा 147. 148, 149, 323, 294, 506 भादवि. का पंजीबद्ध है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय, चौकी प्रभारी उमरबन अभिषेक जाधव, प्र.आर. करमेन्द्रसिंह रावत, आर. भोजु चौहान, आर. प्रीतम अवास्या, आर. अरविंद पंवार, सेनिक 146 सगरसिंह, सेनिक 149 बलविर का विशेष योगदान रहा ।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News