पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती कांग्रेस भवन पर मनाई
मनावर (पवन प्रजापत) - आज कांग्रेस भवन मनावर में मनावर के लोकप्रिय और लाडले विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा जी और कांग्रेश संगठन द्वारा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और आयरन लेडी , पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई।
जिसमें मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा और कांग्रेस संगठन द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल एवं इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीपक लगाकर जयंती एवं पुण्यतिथि मनाई गई ।इस अवसर पर मनावर विधायक द्वारा इंदिरा गांधी जी का भारत देश के प्रति त्याग बलिदान और बैंकों का राष्ट्रीयकरण, एवम सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा कैसे 562 रियासतों को एकजुट करके खंड खंड भारत को अखंड भारत का निर्माण किया ,,उसके ऊपर प्रकाश डाला गया। अन्य वक्ताओं में प्रदेश सचिव मधुमोहन हिरोडकर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जी जोहरी, जितेंद्र सोलंकी ,करण सिंह दरबार,सलीम खान पार्षद, एवं अन्य वक्ताओं द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल एवं इंदिरा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उन लोगों का त्याग बलिदान भारत के लिए कैसा रहा है यह बताया गया। इस अवसर पर केदार पाटीदार, अख्तर बी ,सुदर्शन जैन, योगेश जख्मी,मोहन सिंह बुंदेला,शांतिलाल अचले,जगदीश भाई पाटीदार, इकबाल कुरैशी , अयाज अगवान, अदनान सैफी किशोर भाई ,राकेश मंडलोई ,निषाद भाटिया,सुनील चौहान, सुनील चौहान स्टार, जयदीप मित्तल इदरीश खान एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।आभार रुपेश जोहरी ने माना।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*