बड़वाह पुलिस द्वारा अवैध शराब माफियाओ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 325 लीटर कच्ची शराब पकड़ी | Badwah police dvara awaidh sharab mafiyao ke viruddh badi karyawahi

बड़वाह पुलिस द्वारा अवैध शराब माफियाओ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 325 लीटर कच्ची शराब पकड़ी

बड़वाह पुलिस द्वारा अवैध शराब माफियाओ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 325 लीटर कच्ची शराब पकड़ी

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - आगामी लोकसभा उपचुनाव 2021 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक द्रव्य/ मदिरा की तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है| खरगोन पुलिस द्वारा शराब माफियाओ पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है| उक्त अभियान के चलते अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों आदि पर जिला खरगोन मे पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा रहा है| इसी तारत्मय में अवैध शराब के परिवाहन की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है| उक्त निर्देशों के परिपालन मे बड़वाह पुलिस थाने द्वरा कार्रवाही की गई|दिनांक 27.10.21 को बडवाह पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की,जयंती माता रोड पर मंगल पिता नारायण यादव अपने पुराने घर मे अवैध कच्ची शराब को पैकिंग करके रखा हुआ है| थाना प्रभारी जगदीश गोयल द्वरा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर से प्राप्त सूचना तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना किया गया| पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान जयंती माता रोड बडवाह पर मंगल सिंह पिता नारायण यादव के घर की तलाशी लेने पर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब पुलिस टीम को मिली जिसे विधिवत जप्त किया गया| पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना मिलते ही आरोपी मंगल पिता नारायण यादव जाति गवली निवासी गवली मोहल्ला फरार हो गया| जिसकी गिरफ़्तारी के भरसक प्रयास किए जा रहे है| पांच प्लास्टिक की बोरियो मे 5-5 लीटर की प्लास्टिक की पन्नियो मे करीबन 225 लीटर प्रत्येक बोरी मे नौ – नौ पन्नी जिसमे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब एवं काले रंग के रबर ट्युब मे भरी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब करीबन 100 लीटर इस प्रकार कुल 325 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 22,750/- रूपये| उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्री श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व में उनि. मिथुन चौहान, प्रआर 593 रोहित धनेरा, आर 640 मंगलेश, आर 733 घनश्याम, आर.787 शिवचरण, आर.504 संदीप चौहान, आर.183 निखिल बार्चे का विशेष योगदान रहा|

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News