कांग्रेस का महंगाई के विरोध प्रदर्शन में जनता का मिल रहा है अभूतपूर्व समर्थन
दमुआ/छिन्दवाड़ा (रफीक आलम) - समर्थन 28/10/21 को वार्ड नं 12 -13-14-15-16 में बढ़ती हुई महंगाई एवं डब्ल्यूसीएल के मकानों के दुबारा नोटिस के विरोध में 08 नवंबर को जंगी प्रदर्शन की रूप रेखा हेतु आवश्यक बैठक संपन हुई जिसमें जनमानस का अभूतपूर्व समर्थन मिला निश्चय 8 नवंबर का महंगाई के विरोध में जंगी प्रदर्शन से प्रशासन की आंख खुलेगी।
आम आदमी बढ़ती महंगाई से किस कदर परेशान है। इस बैठक में उपस्थित दमुआ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद निरापुरे, दमुआ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, नवेगांव पर्वेक्षक छोटू पाठक, नगर अध्यक्ष राजू सोलंकी आदि महिला एवं युवा शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
chhindwada