बटकाखापा मैं हुआ जी एस यु का गठन सौंपा ज्ञापन
धनौरा/छिन्दवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - आज मेहताप शाह उइके की अध्यक्षता में बटकाखापा में जी एस यु का गठन किया गया जिसमें 26 ग्रामों के हजारों युवा ने जी एस यु की सदस्यता ग्रहण की ,साथ ही बटकाखापा में कॉलेज की मांग को लेकर राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महोदय बटकाखापा को ज्ञापन सौंपा गया। जिस में शामिल रहे गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन प्रदेश प्रवक्ता देवरावेन भलावी, विश्वविद्यालय प्रभारी शिवरावेन भोई,प्रदेश सदस्य तुलसी धुर्वे जी एस यू अरे ब्लॉक प्रभारी प्रदीप उइके, जी एस यु हर्रई ब्लॉक सचिव शैलेंद्र अरेवा को बनाया गया ।
दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770
Tags
chhindwada